संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर प्रदेश की सत्ता में खिलेगा कमल या आएगी साइकिल

चित्र
 उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर चल रही है सीधी लड़ाई को देखते हुए यह अनुमान लगाना कठिन हो रहा है कि कौन किस पर भारी है परंतु जिस तरह से रुझान देखने को मिल रहे हैं उससे यह लगता है कि एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की वापसी हो सकती है क्योंकि लोगों के मन में कहीं न कहीं एक डर सता रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी आ जाती है तो गुंडाराज दंगा और प्रदेश में अराजकता का माहौल ना व्याप्त हो जाए और लोगों के मन में व्याप्त यहीं डर महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त जनता और छुट्टा जानवरों से परेशान किसान को कमल की बटन दबाने के लिए मजबूर कर रहा है ।

क्या यूक्रेन रूस का युद्ध विश्व युद्ध का रूप ले सकता है!

चित्र
यूक्रेन रूस युद्ध भयानक रूप लेता जा रहा है दोनों सेनाएं अपनी ताकत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं दोनो ओर जनहानि हो रही है अभी तक विश्व के किसी अन्य देश की सेना ने इसमें हिस्सा नहीं लिया है लेकिन ब्रिटेन आस्ट्रेलिया जैसे नाटो के सदस्य देशों ने यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराए हैं । और रूस पर प्रतिबंध भी लगाया है इससे स्पष्ट है कि यदि यह युद्ध ज्यादा दिनों तक चला तो यह विश्व युद्ध का रूप ले सकता है 

क्या करहल सीट हार रहे हैं अखिलेश यादव?

चित्र
हाल ही में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमे सपा के पूर्व विधायक के हवाले से यह कहा गया है कि यदि मुलायम सिंह यादव को चुनाव प्रचार में न उतारा गया तो अखिलेश यादव करीब10 हजार मतों से चुनाव हार सकते हैं।अब इसमें कहाँ तक सच्चाई है यह तो नही पता लेकिन इसके बाद ही मुलायम सिंह यादव को करहल में लाकर एक जनसभा को संबोधित करवाया गया।यह चीज कहीं ना कहीं इस आशंका को बल देती हुई दिख रही है फिलहाल ऐसा भी हो सकता है कि समाजवादी पार्टी कोई कोई कोर कसर ना छोड़ना चाहती हो इसलिये नेताजी की सभा कराई गई हो फिलहाल जो करहल की पब्लिक का रुझान उससे तो यही लगता है कि अखिलेश की जीत तय है ।

भारतीय राजनीति का नया विकल्प:आम आदमी पार्टी

चित्र
 यद्यपि भारतीय राजनीति विविधताओं से भरी पड़ी है लेकिन आजादी के बाद से और 2014 तक कांग्रेस का वर्चस्व भारतीय राजनीति में रहा है लेकिन 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के रूप में भारतीय राजनीति में एक नए सितारे का उदय हुआ जिसने भारतीय राजनीति से कांग्रेस के वर्चस्व को खत्म कर दिया अब यह चर्चा हो रही है कि नरेंद्र मोदी के बाद भारतीय राजनीति में दूसरा विकल्प कौन होगा क्या कांग्रेस पार्टी पुनः भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने में कामयाब होगी या फिर मोदी का ही हमेशा राज रहेगा भारतीय जनता पार्टी हमेशा सत्ता में  रहेगी लेकिन वर्तमान परिवेश को देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आम आदमी पार्टी भारतीय राजनीति का एक नया विकल्प बनकर उभर रही है जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मजबूती से अपने पैर जमाए और पंजाब में भी बहुत तेजी से उसका विस्तार हुआ और 2022 में वहां उसकी सरकार बनने की संभावना दिख रही है गोवा में भी आम आदमी पार्टी का पदार्पण हो चुका है इसी तरह गुजरात और भारत के अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी काफी मजबूती से अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पंजाब में फत...

मुलायम सिंह ने संभाली तीसरे चरण की प्रचार कमान

चित्र
  दो चरणों में अपनी अच्छी स्थिति को देखकर  समाजवादी पार्टी अति उत्साहित है और वह कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है इसीलिए यादव बाहुल्य तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी ने वृद्ध हो चुके  समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को प्रचार की कमान थमा दी है  चूँकि यादवों के बीच में मुलायम सिंह की एक अलग पहचान है और लोग उन्हें अपने मसीहा के तौर पर मानते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं इस स्थिति को देखकर के अखिलेश यादव ने बड़ी ही चतुराई से अपने पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को प्रचार की कमान थमाई है इससे उनको विश्वास है कि तीसरे चरण में भी समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में उभरेगी जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव को उनके ही विधानसभा क्षेत्र करहल में हराना चाहती है और इसके लिए पार्टी की कमान अमित शाह ने संभाली है और वह वहां पर मेहनत कर रहे हैं उसके विपरीत समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और उन्होंने पहली रैली करहल विधानसभा में की है और वहां की जनता से अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को...

गौरा विधानसभा का बदल रहा सियासी समीकरण

चित्र
 गोण्डा की गौरा विधानसभा का सियासी समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है ।जानकारों के मुताबिक मनकापुर और गौरा विधानसभा पर राजघराने का प्रभाव है ।यहां की सियासत का केंद्र राजघराना ही रहा है सपा से टिकट ना मिलने के कारण सपा नेता रामप्रताप सिंह बागी हो गए और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।काँग्रेस ने उन्हें प्रत्यासी बना दिया है।सूत्र बताते हैं कि जनता में रामप्रताप सिंह की अच्छी पकड़ है इस वजह से गौरा की लड़ाई त्रिकोणीय हो गयी है। सूत्रों से पता चला है कि राजघराने के मुखिया और पूर्व मंत्री का हाथ रामप्रताप सिंह के ऊपर है इसलिये रामप्रताप सिंह का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है ।

गोण्डा जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर सपा तथा भाजपा की सीधी भिड़ंत

चित्र
 गोण्डा जनपद में पांचवें चरण(27फरवरी) में वोटिंग होनी है  यहां का सियासी पारा खूब गर्म है । सारे प्रत्याशी खूब जोर लगा रहे हैं लेकिन इस बार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर सपा तथा भाजपा की सीधी टक्कर दिख रही है गोण्डा सदर पर भाजपा के प्रतीक भूषण तथा सपा के सूरज सिंह के बीच काँटे की टक्कर है यहाँ प्रतीक भूषण भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बल पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं सूरज सिंह पंडित सिंह की विरासत व अपनी व्यवहार कुशलता के बल पर अपनी जीत तय मान रहे हैं ।तरबगंज विधानसभा में भाजपा के प्रेमनारायण पाण्डेय तथा सपा के रामभजन चौबे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है ।कटराबाजार में सपा के बैजनाथ दूबे तथा भाजपा के बावन सिंह के बीच मुकाबला है परंतु मसूद आलम के सपा में आ जाने से बैजनाथ दूबे का पलड़ा भारी दिख रहा है।करनैलगंज विधानसभा में लल्ला भैया द्वारा  सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को समर्थन दे देने से सपा का पलड़ा भारी दिख रहा है । मुजेहना विधानसभा में सपा की नंदिता शुक्ला तथा भाजपा के विनय कुमार द्विवेदी में कड़ा मुकाबला है स्व0 घनश्याम शुक्ल की छवि की वजह से नंदि...