गोण्डा जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर सपा तथा भाजपा की सीधी भिड़ंत
गोण्डा जनपद में पांचवें चरण(27फरवरी) में वोटिंग होनी है यहां का सियासी पारा खूब गर्म है । सारे प्रत्याशी खूब जोर लगा रहे हैं लेकिन इस बार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर सपा तथा भाजपा की सीधी टक्कर दिख रही है गोण्डा सदर पर भाजपा के प्रतीक भूषण तथा सपा के सूरज सिंह के बीच काँटे की टक्कर है यहाँ प्रतीक भूषण भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बल पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं सूरज सिंह पंडित सिंह की विरासत व अपनी व्यवहार कुशलता के बल पर अपनी जीत तय मान रहे हैं ।तरबगंज विधानसभा में भाजपा के प्रेमनारायण पाण्डेय तथा सपा के रामभजन चौबे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है ।कटराबाजार में सपा के बैजनाथ दूबे तथा भाजपा के बावन सिंह के बीच मुकाबला है परंतु मसूद आलम के सपा में आ जाने से बैजनाथ दूबे का पलड़ा भारी दिख रहा है।करनैलगंज विधानसभा में लल्ला भैया द्वारा सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को समर्थन दे देने से सपा का पलड़ा भारी दिख रहा है । मुजेहना विधानसभा में सपा की नंदिता शुक्ला तथा भाजपा के विनय कुमार द्विवेदी में कड़ा मुकाबला है स्व0 घनश्याम शुक्ल की छवि की वजह से नंदिता शुक्ला का पलड़ा भारी दिख रहा है । मनकापुर में भाजपा के रमापति शास्त्री तथा सपा के रमेश गौतम के बीच कड़ी टक्कर है तो वहीं गौरा विधानसभा में सपा के संजय विद्यार्थी एवं भाजपा के प्रभात वर्मा के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिल रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें