क्या करहल सीट हार रहे हैं अखिलेश यादव?

हाल ही में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमे सपा के पूर्व विधायक के हवाले से यह कहा गया है कि यदि मुलायम सिंह यादव को चुनाव प्रचार में न उतारा


गया तो अखिलेश यादव करीब10 हजार मतों से चुनाव हार सकते हैं।अब इसमें कहाँ तक सच्चाई है यह तो नही पता लेकिन इसके बाद ही मुलायम सिंह यादव को करहल में लाकर एक जनसभा को संबोधित करवाया गया।यह चीज कहीं ना कहीं इस आशंका को बल देती हुई दिख रही है फिलहाल ऐसा भी हो सकता है कि समाजवादी पार्टी कोई कोई कोर कसर ना छोड़ना चाहती हो इसलिये नेताजी की सभा कराई गई हो फिलहाल जो करहल की पब्लिक का रुझान उससे तो यही लगता है कि अखिलेश की जीत तय है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व हिंदू महासंघ का 41 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा :अनुपम शुक्ल

क्या शिवसेना की जगह स्थापित होगी मनसे ?

अखिलेश के नेता प्रतिपक्ष बनने के मायने