गौरा विधानसभा का बदल रहा सियासी समीकरण
गोण्डा की गौरा विधानसभा का सियासी समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है ।जानकारों के मुताबिक मनकापुर और गौरा विधानसभा पर राजघराने का प्रभाव है ।यहां की सियासत का केंद्र राजघराना ही रहा है सपा से टिकट ना मिलने के कारण सपा
नेता रामप्रताप सिंह बागी हो गए और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।काँग्रेस ने उन्हें प्रत्यासी बना दिया है।सूत्र बताते हैं कि जनता में रामप्रताप सिंह की अच्छी पकड़ है इस वजह से गौरा की लड़ाई त्रिकोणीय हो गयी है। सूत्रों से पता चला है कि राजघराने के मुखिया और पूर्व मंत्री का हाथ रामप्रताप सिंह के ऊपर है इसलिये रामप्रताप सिंह का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें