उत्तर प्रदेश की सत्ता में खिलेगा कमल या आएगी साइकिल
उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर चल रही है सीधी लड़ाई को देखते हुए यह अनुमान लगाना कठिन हो रहा है कि कौन किस पर भारी है परंतु जिस तरह से रुझान देखने को मिल रहे हैं उससे यह लगता है कि एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की वापसी हो सकती है क्योंकि लोगों के मन में कहीं न कहीं एक डर सता रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी आ जाती है तो गुंडाराज दंगा और प्रदेश में अराजकता का माहौल ना व्याप्त हो जाए और लोगों के मन में व्याप्त यहीं डर महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त जनता और छुट्टा जानवरों से परेशान किसान को कमल की बटन दबाने के लिए मजबूर कर रहा है ।
राइट
जवाब देंहटाएं