संदेश

असम के शिवाजी थे लचित बोरफुकन

चित्र
 24 नवंबर 1622 को असम के चराईदेव गांव में जन्मे लचित बोरफुकन को असम का शिवाजी कहा जाता है लचित बोरफुकन शिवाजी महाराज की तरह ही एक वीर एवं बुद्धिमान योद्धा थे उन्होंने मुगलों को बड़ी ही चतुराई से धूल चटाई थी और मुगल सेना को उल्टे पांव भागना पड़ा था  अहोम साम्राज्य के कमांडर इन चीफ के पद पर इनकी तैनाती थी उस समय भारत में मुगल बादशाह औरंगजेब का शासन था औरंगजेब एक निर्दयी एवम हिंदू विरोधी था वह भारत के कोने कोने तक मुगल साम्राज्य स्थापित करना चाहता था ताकि वह पूरे भारत को इस्लाममय कर सके ।परंतु भारत के वीर सपूतों महाराष्ट्र में शिवाजी, पंजाब में गुरु गोविन्द सिंह असम में लचित बोरफुकन ने औरंगजेब की नाक में दम कर दिया और जीवन भर उसको उलझाए रखा और उसको भारत भूमि पर मनमानी नहीं करने दी। सराईघाट के युद्ध में लचित बोरफुकन के युद्ध कौशल ने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए और मुगल सेना भागने पर मजबूर हुई और यहीं से लचित बोरफुकन असम के शिवाजी बनकर उभरे और असम में उनका वही सम्मान है जो महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज का है ।

गुजरात विधानसभा चुनाव तय करेंगे आम आदमी पार्टी की देश में दिशा और दशा

चित्र
 वैसे तो समय-समय पर चुनाव होते ही रहते हैं और कई राज्यों में चुनाव हुए हैं और कई राज्य में होने वाले हैं परंतु गुजरात विधानसभा का चुनाव देश की राजनीति को एक नया मोड़ देगा आम आदमी पार्टी पूरी जोर-शोर से गुजरात चुनाव के लिए लगी हुई है और उसको जनसमर्थन मिलता हुआ भी दिख रहा है यदि गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल जाता है या विपक्ष में मजबूती के साथ उभरती है तो इससे भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी का स्थान बन जाएगा जैसे जैसे देश में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिर रहा है आम आदमी पार्टी उसकी जगह लेती जा रही है और देश में भाजपा से असंतुष्ट लोगों के लिए पहली पसंद बनती जा रही क्योंकि गुजरात मॉडल से ही भाजपा देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजई हुई थी और नरेंद्र मोदी एक स्टार बनकर उभरे थे यदि गुजरात में आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को परास्त कर पाती है या फिर कड़ी टक्कर दे पाती है इससे भाजपा के गुजरात मॉडल पर प्रश्नचिन्ह लगना तय है और आम आदमी पार्टी का उभार निश्चित है ।

हिन्दू कल्याण कोष की स्थापना करेगी हिन्दू कल्याण समिति

 हिन्दू समाज के गरीब एवम आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हिन्दू कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी । समाज के सभी लोगों के सहयोग से यह कोष स्थापित किया जाएगा ।

हिन्दू समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही हिंदू कल्याण समिति

 हिंदू कल्याण समिति निरंतर हिंदू कल्याण हेतु कार्य कर रही है और हिंदू समाज को जागृत करने का कार्य कर रही है हिंदू कल्याण समिति हिंदू समाज के सर्वांगीण विकास की अवधारणा पर कार्य कर रही है और इस मिशन को आगे बढ़ाने में निरंतर हिंदू कल्याण समिति के सभी सदस्य गण सहयोग दे रहे हैं। हिंदू कल्याण समिति के निरंतर सक्रिय सदस्यों में श्री जुगल किशोर पांडे जी श्री जीतेंद्र श्रीवास्तव जी श्री नारायण तिवारी जी श्री बबलू तिवारी जी श्री विष्णु श्रीवास्तव जी श्री ईश्वर दीन जी का विशेष स्थान है। समिति इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।

विजय मिश्र बने विश्व हिंदू महासंघ गोंडा के जिला अध्यक्ष

चित्र
 विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति ने प्रधान संघ गोंडा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र को विश्व हिंदू महासंघ गोंडा का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर देवीपाटन मंडल प्रभारी अजय शुक्ला ने नियुक्ति प्रमाण पत्र विजय मिश्र को सौंपा विजय मिश्रा जी के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विश्व हिंदू महासंघ गोंडा के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है

क्या शिवसेना की जगह स्थापित होगी मनसे ?

चित्र
 बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद से ही शिवसेना अपने मूल स्वरूप को खोती जा रही है । जहां बालासाहेब ठाकरे हिन्दू ह्रदय सम्राट माने जाते थे वहीं उद्धव ठाकरे ढुलमुल रवैया अपनाने लगे यही नहीं शिवसेना की धुर विरोधी कांग्रेस और    NCP के साथ गठबंधन करके सरकार बनाया और हिंदुत्व के एजेंडे से समझौता कर लिया । इसी का फायदा उठाकर मनसे ने अपना एजेंडा हिंदुत्व पर केंद्रित कर दिया और अपना झंडा भगवा कर लिया । मनसे यहीं पर नहीं रुकी उसने हिंदुत्व को धार देते हुए मस्जिदों से माइक हटाने का फरमान जारी कर दिया और कहा है कि यदि 3 मई तक माइक न उतरे तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा यानी कि हिंदुत्व के मुद्दे पर शिव सेना को घेर लिया है और उसको कोई मौका देने के मूड में नहीं है यदि शिवसेना मनसे की इस चाल का जबाब ना दे पायी तो मनसे शिवसेना से हिंदुत्व का एजेंडा छीनने में कामयाब हो जायेगी इससे महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति बदल जायेगी 

क्या मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं मस्जिदों के माइक

चित्र
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिरों और मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज को कम करने का आदेश जारी किया है उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि मंदिरों और मस्जिदों पर लगे ध्वनि यंत्र अपनी आवाज इतनी रखें कि केवल परिसर के अंदर ही सुनाई दे जिससे ध्वनि प्रदूषण को रोकने में मदद मिले और किसी को भी इस ध्वनि से परेशानी ना उत्पन्न हो परंतु मस्जिदों के माइकों की आवाजें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं  इससे यह स्पष्ट हो रहा है ये लोग मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं ।