संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दू समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही हिंदू कल्याण समिति

 हिंदू कल्याण समिति निरंतर हिंदू कल्याण हेतु कार्य कर रही है और हिंदू समाज को जागृत करने का कार्य कर रही है हिंदू कल्याण समिति हिंदू समाज के सर्वांगीण विकास की अवधारणा पर कार्य कर रही है और इस मिशन को आगे बढ़ाने में निरंतर हिंदू कल्याण समिति के सभी सदस्य गण सहयोग दे रहे हैं। हिंदू कल्याण समिति के निरंतर सक्रिय सदस्यों में श्री जुगल किशोर पांडे जी श्री जीतेंद्र श्रीवास्तव जी श्री नारायण तिवारी जी श्री बबलू तिवारी जी श्री विष्णु श्रीवास्तव जी श्री ईश्वर दीन जी का विशेष स्थान है। समिति इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।